5 DEC 2025
By: Aajtak.in
आजकल सभी के घरों में कोई न कोई पेट मिल जाता है. दरअसल, लोग न केवल कुत्तों को पालते हैं बल्कि तोते जैसे जीवों को भी पालते हैं.
Credit: AI
बहुत से लोग शौक में पेट्स पालते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ जानवरों को पालने से गुड लक आता है. इसके साथ ही कुछ के केवल दिखने से ही आपकी किस्मत बदल सकती है.
Credit: AI
जी हां, आज हम आपको ऐसे 5 जानवर बताएंगे, जिन्हें शुभ माना जाता है. इतना ही नहीं कहा जाता है कि कुछ का दिखना और कुछ को पालना गुड लक लाता है.
Credit: AI
कुत्ते अपने दोस्ताना और वफादार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. यही कारण है कि हर कोई कुत्ते को पालतू जानवर के रूप में प्यार करता है. इतना ही नहीं, ऐसा माना जाता है कि कुत्ते घर में सकारात्मकता लाते हैं.
Credit: AI
रूई की बॉल जैसे मुलायम खरगोश का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. खरगोश बहुत शरारती होते हैं, लेकिन प्यारे भी होता हैं. ऐसा माना जाता है कि खरगोश सौभाग्य और सकारात्मकता लाते हैं.
Credit: AI
ऐसा माना जाता है कि कछुए घर से नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेते हैं. इतना ही नहीं, वे घर में सकारात्मक माहौल भी बनाते हैं.
Credit: AI
हिंदू धर्म में धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी का वाहन उल्लू बताया गया है. ऐसे में मान्यता है कि उल्लू घर में समृद्धि और सौभाग्य लाता है.
Credit: AI
आखिरी नाम चौंकाने वाला है. छिपकली से ज्यादातर लोग बहुत डरते हैं, लेकिन ऐसा माना जाता है कि वे सौभाग्य लाती हैं.
Credit: Freepik
ऐसे में इन जानवरों का दिखना आपके लिए शुभ संकेत हो सकता है.
Credit: AI