अनंत चतुर्दशी पर घर के इन खास स्थानों पर दीपक जलाना है शुभ, दूर होगी दरिद्रता

04 Sep 2025

Photo: Pixabay

इस साल अनंत चतुर्दशी का पर्व 6 सितंबर, शनिवार को मनाया जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप और माता लक्ष्मी की पूजा का महत्व है. साथ ही इस दिन गणेश उत्सव का समापन होता है.

Photo: AI Generated

मान्यता है कि इस दिन विधिपूर्वक पूजन और व्रत और पूजा करने से घर में धन, सुख-समृद्धि और वैभव बढ़ता है. साथ ही घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.

Photo: Pixabay

अनंत चतुर्दशी तिथि 6 सितंबर को सुबह 3:12 बजे शुरू होगी और 7 सितंबर को अर्धरात्रि 1:41 बजे पर समाप्त होगी.  इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 6 सितंबर को सुबह 6:02 बजे से देर रात 1:41 बजे तक रहेगा. 

अनंत चतुर्दशी पूजा मुहूर्त

Photo: Pexel

शास्त्रों में इस दिन 14 गांठों वाला अनंत सूत्र बांधने की परंपरा है. इसे परिवार की रक्षा और सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.

Photo: Pixabay

धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन प्रदोष काल में घर में दीपक जलाना शुभ होता है. माना जाता है कि अनंत चतुर्दशी के दिन घर में दीपक जलाने से जीवन में उन्नति और खुशहाली आती है.

Photo: Pexel

मान्यता है कि इस दिन पहला दीपक पूजा घर में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के पास. ऐसा करने से जीवन में खुशियां आती हैं और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

पूजा घर 

Photo: Ai Generated

अनंत चतुर्दशी के दिन घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

मुख्य द्वार 

Photo: Pexel

शास्त्रों के अनुसार, इस दिन तुलसी के पास दीपक जलाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. साथ ही मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विशेष कृपा मिलती है.

तुलसी के पास

Photo: Pixabay