कितनी है यू-ट्यूबर मनीष
कश्यप की संपत्ति,
एकाउंट में मिले इतने पैसे
By Aajtak.in
March 18, 2023
यू-ट्यूबर मनीष कश्यप ने शनिवार को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
बिहार के मजदूरों की दूसरे राज्य में पिटाई की फर्जी खबर फैलाने का आरोप.
शनिवार की सुबह बिहार पुलिस की टीम उसके घर की कुर्की करने पहुंची थी.
पुलिस ने मनीष कश्यप के सभी बैंक
खातों को फ्रीज करवा दिया है.
मनीष कश्यप की राजधानी पटना, दिल्ली समेत कई जगहों पर संपत्ति है.
मनीष कश्यप के अलग-अलग खातों में कुल 42 लाख 11 हजार 937 रु जमा हैं.
मनीष कश्यप के खिलाफ आर्थिक अपराध ईकाई ने भी केस दर्ज किया है.
खुद को 'सन ऑफि बिहार' बताने
वाले मनीष कश्यप का असली
नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी है.
ये भी देखें
कल दिल्ली-NCR का आसमान रहेगा साफ, चेक करें अपने शहर का तापमान
उत्तर भारत में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट, कल दक्षिण में बारिश की संभावना
मौसम अपडेट: कई राज्यों में बढ़ी सर्दी, कोहरा और शीतलहर का अलर्ट जारी
दिल्ली का AQI 300 पार, हवा बेहद खराब श्रेणी में, चेक करें अपले शहर का प्रदूषण