OMG... इस शहर के चौराहे पर रखा है दुनिया का सबसे बड़ा चाकू
By Aajtak.in
March 20, 2023
यूपी का रामपुर जिला चाकू उद्योग के लिए दुनिया भर में जाना जाता है.
यही वजह है कि कई बार 'रामपुरी चाकू' का नाम सुना होगा.
इस रामपुर शहर में एक चौक है, जिसे चाकू चौक नाम दिया गया है.
चौराहे पर स्थापित ये दुनिया का सबसे बड़ा चाकू है.
इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कराने की कवायद शुरू कर दी गई है.
सरकार यहां के चाकू उद्योग को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है.
इस उद्योग को जीएसटी से बाहर करने पर भी विचार किया जा रहा है.
Read Next
ये भी देखें
बैलों को काबू करने के लिए लोगों ने लगाई जान की बाजी, देखें जल्लीकट्टू का वीडियो
जम्मू में बारिश, श्रीनगर में बर्फबारी के बीच माइनस 8 डिग्री पारा! जानें देश का मौसम
खजूर, केसर और सूखे मेवे...ईरान पर हुआ हमला तो भारत में इन चीजों की होगी किल्लत!
बाप रे! दिल्ली में इतनी ठंड... टूटा 2023 का रिकॉर्ड