अवैध संबंधों में रोड़ा बना परिवार तो प्रेमी संग मिलकर सभी को मार डाला
2 अक्टूबर 2017 को अलवर में संतोष नामक महिला ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति, तीन बच्चों और एक भतीजे की निर्मम हत्या की थी.
इस मामले में कोर्ट ने 5 साल बाद दोनों को दोषी माना. फिर महिला और उसके प्रेमी का आजीवन कारावास की सजा सुनाई.
हत्या से पहले आरोपी महिला संतोष उर्फ संध्या ने परिवार को रात के खाने में नींद की गोलियां मिलाकर खिलाईं थीं.
इसके बाद संतोष ने घर का दरवाजा खोल दिया. फिर संतोष का प्रेमी बनवारी और उसके दो नाबालिग साथी घर के अंदर आ गए.
सबसे पहले उन्होंने संतोष के पति बनवारी और बड़े बेटे अमन की चाकू से गला रेतकर हत्या कर डाली.
इस दौरान जैसे ही दूसरे बच्चे जागने लगे तो इन लोगों ने उनका भी गला रेत दिया. यह सारा घटनाक्रम सीढ़ियों पर खड़ी संतोष देखती रही.
दरअसल, संतोष और हनुमान प्रसाद एक साथ ताइक्वांडो सीखते थे. इस दौरान दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए.
3 साल तक दोनों के बीच अफेयर चला. जब यह बात बनवारी को पचा चली तो उसने पत्नी संतोष के साथ कई बार लड़ाई और मारपीट की.
इसी बार से परेशान होकर संतोष ने हनुमान के साथ परिवार की हत्या की प्लानिंग बना डाली.
सरकार द्वारा नियुक्त एडवोकेट अशोक शर्मा ने बताया कि जिस तरह का यह जघन्य हत्याकांड है, उसमें इस तरह की सजा भी पर्याप्त नहीं है.
इसलिए जयपुर हाईकोर्ट की खंडपीठ में फांसी की सजा की अपील की जाएगी.
Read Next
ये भी देखें
जानें 18 जनवरी को कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम?
वैलेंटाइन डे पर शायरी से करें प्यार का इजहार... दिल छू लेंगे ये चुनिंदा शेर
Womens Day Shayari: मैं इस दुनिया को अब पहले से बेहतर देख सकती हूं...
कल दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद में तापमान रहेगा 21 डिग्री, जानें अपने शहर का हाल