कौन है बांग्लादेश की रीना, जिसे अमरोहा के युवक से हो गया प्यार

14 Dec 2025

रिपोर्ट: बीएस आर्य

Photo: Screengrab

यूपी के अमरोहा में करीब 28 साल की महिला रीना बेगम को पुलिस ने पकड़ा है. रीना बांग्लादेश की रहने वाली है. पुलिस के अनुसार उसके पास बांग्लादेश का पासपोर्ट मिला है.

Photo: Screengrab

दरअसल, रीना बेगम ने सोशल मीडिया पर Bye Bye Bangladesh लिखकर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसी पोस्ट के बाद उसके भारत में अवैध रूप से रहने की भनक पुलिस तक पहुंची.

Photo: Screengrab

रीना बेगम और अमरोहा के राशिद अली की मुलाकात सऊदी अरब में हुई थी, जहां दोनों एक अस्पताल में नौकरी करते थे.

Photo: Screengrab

सऊदी अरब में हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और करीब 6 साल पहले दोनों ने वहीं निकाह कर लिया.

Photo: Screengrab

इसके बाद मार्च 2025 में रीना बांग्लादेश लौट आई, और अमरोहा का राशिद भी वहां पहुंचा. दोनों 30 दिन के टूरिस्ट वीजा पर नेपाल गए.

Photo: Screengrab

पुलिस के अनुसार 9 अक्टूबर को महेंद्रनगर (नेपाल) से बनबसा के रास्ते दोनों बिना वैध दस्तावेजों के भारत में दाखिल हुए.

Photo: Screengrab

भारत आने के बाद रीना और राशिद मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला कटरा में बिना किसी आधिकारिक सूचना के रह रहे थे.

Photo: Screengrab

शुरुआती जांच में सामने आया है कि रीना बेगम भारत में रहने के लिए फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल कर रही थी.

Photo: Screengrab

11 दिसंबर को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने राशिद के घर छापा मारा और रीना बेगम को हिरासत में लिया. दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Photo: Screengrab