क्या है चिल्लई कलां, जिससे कश्मीर में 40 दिन बरपेगा ठंड का कहर, जानिए 

22 Dec 2025

Photo- PTI

चिल्लई कलां एक फारसी शब्द है, इसका हिंदी में अर्थ 'बड़ी सर्दी' है. चिल्लई कलां (चिल्लई-ए-कलां) की अवधि 40 दिन होती है

Video-ITG

हर साल 21 दिसंबर से 29 जनवरी तक कश्मीर के लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ता है.

Photo-PTI

कश्मीर में 40 दिनों की सबसे कठोर सर्दियों के दिनों को चिल्लई कलां के नाम से जाना जाता है. इस दौरान शीतलहर चलती है और तापमान शून्य से नीचे चला जाता है.

Photo-ITG

बता दें कि 21 दिसंबर 2025 (रविवार) को चिल्लई कलां की शुरुआत के साथ ही कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में जबरदस्त बर्फबारी की शुरुआत हो गई है.

Video-ITG

चिल्लई कलां के दौरान नदियां-झरने सब जम जाते हैं, जिससे जनजीवन काफी प्रभावित होता है

Photo-ITG

वहीं, निचले इलाकों में भी बर्फबारी होती है. पहाड़ों पर खेत-खलिहानों से लेकर पेड़ों तक पर बर्फ जम जाती है.

Photo-ITG

चिल्लई कलां के बाद बेबी कोल्ड भी होता है. इसकी अवधि 19 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक होती है. इस दौरान मौसम में थोड़ी नमी आ जाती है.

Video-ITG