नागपुर में BMW कार से आए युवकों ने चुराए G20 मीटिंग के लिए शहर में रखे पौधे.
By Aajtak.in
March 17, 2023
नागपुर में वर्धा रोड स्थित मेट्रो पिलर के नीचे रखे पौधे चुराए गए.
पौधे चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दो युवक पौधे चुराते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में एक युवक दो और दूसरा युवक एक पौधा हाथ में लिए हुआ था रिकॉर्ड.
दोनों युवक पिलर के नीचे रखे पौधों को उठाकर कार के पास लेकर आए थे.
BMW की डिग्गी खोलकर युवकों ने चुराए हुए पौधे उसमें रखे थे और फिर भाग निकले थे.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार के नंबर से मालिक की पहचान की. कार बरामद कर ली गई है, लेकिन मालिक फरार है.
नागपुर से पहले गुरुग्राम में भी फ्लॉवर पॉट चुराए गए थे. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था और पॉट बरामद किए थे.
Read Next
ये भी देखें
जानें 18 जनवरी को कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम?
350 km/hr की स्पीड... वंदे भारत का एडवांस वर्जन भी होगा लॉन्च! रेलवे का प्लान
वैलेंटाइन डे पर शायरी से करें प्यार का इजहार... दिल छू लेंगे ये चुनिंदा शेर
Womens Day Shayari: मैं इस दुनिया को अब पहले से बेहतर देख सकती हूं...