नागपुर में BMW कार से आए युवकों ने चुराए G20 मीटिंग के लिए शहर में रखे पौधे.
By Aajtak.in
March 17, 2023
नागपुर में वर्धा रोड स्थित मेट्रो पिलर के नीचे रखे पौधे चुराए गए.
पौधे चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दो युवक पौधे चुराते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में एक युवक दो और दूसरा युवक एक पौधा हाथ में लिए हुआ था रिकॉर्ड.
दोनों युवक पिलर के नीचे रखे पौधों को उठाकर कार के पास लेकर आए थे.
BMW की डिग्गी खोलकर युवकों ने चुराए हुए पौधे उसमें रखे थे और फिर भाग निकले थे.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार के नंबर से मालिक की पहचान की. कार बरामद कर ली गई है, लेकिन मालिक फरार है.
नागपुर से पहले गुरुग्राम में भी फ्लॉवर पॉट चुराए गए थे. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था और पॉट बरामद किए थे.
ये भी देखें
राजधानी में प्रदूषण और कोहरे का 'डबल अटैक', AQI में कोई कमी नहीं, चेक करें अन्य शहरों का हाल
Weather Forecast: ठंडी हवाओं संग गिरा तापमान, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम आज
मौसम अपडेट: कई राज्यों में बढ़ी सर्दी, कोहरा और शीतलहर का अलर्ट जारी
दिल्ली का AQI 300 पार, हवा बेहद खराब श्रेणी में, चेक करें अपले शहर का प्रदूषण