नागपुर में BMW कार से आए युवकों ने चुराए G20 मीटिंग के लिए शहर में रखे पौधे.
By Aajtak.in
March 17, 2023
नागपुर में वर्धा रोड स्थित मेट्रो पिलर के नीचे रखे पौधे चुराए गए.
पौधे चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दो युवक पौधे चुराते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में एक युवक दो और दूसरा युवक एक पौधा हाथ में लिए हुआ था रिकॉर्ड.
दोनों युवक पिलर के नीचे रखे पौधों को उठाकर कार के पास लेकर आए थे.
BMW की डिग्गी खोलकर युवकों ने चुराए हुए पौधे उसमें रखे थे और फिर भाग निकले थे.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार के नंबर से मालिक की पहचान की. कार बरामद कर ली गई है, लेकिन मालिक फरार है.
नागपुर से पहले गुरुग्राम में भी फ्लॉवर पॉट चुराए गए थे. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था और पॉट बरामद किए थे.
ये भी देखें
लखनऊ समेत इन शहरों में 18 डिग्री तापमान, यहां चेक करें अपने शहर का हाल
आधुनिक सुविधाओं से लैस गुजरात का पोरबंदर रेलवे स्टेशन, देखें तस्वीरें
मौसम अपडेट: उत्तर भारत में बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठंड, पहाड़ों पर जमकर होगी बर्फबारी
नए साल का स्वागत कर रहा Google, Doodle में दिखी गोल्ड-सिल्वर की झलक