कलयुग में स्वयंवर में 'दूल्हे ने तोड़ा धनुष' दुल्हन को पहनाई वरमाला
By Amit Raikwar
February 3, 2023
जालौन में अनोखी शादी देखने को मिली. जहां स्वयंवर हुआ और दूल्हे ने धनुष तोड़कर दुल्हन को वरमाला पहनाई.
BJP मंडल मंत्री की बेटी पूनम की शादी हमीरपुर के रहने वाले आशुतोष से हुई. शादी के कार्यक्रम का आयोजन राम और सीता के स्वयंवर की तरह हुआ.
पंडित जी ने भगवान राम द्वारा धनुष तोड़ने की कथा सुनाई और वरमाला के समय DJ पर रामचरितमानस
की चौपाइयां सुनाई दीं.
लोगों द्वारा इस विवाह के वीडियो को सोशल मीडिया
पर शेयर किया जा रहा है और जमकर तारीफ की
जा रही है
दुल्हन के पिता कामता और मां सावित्री देवी ने बताया कि रामचरितमानस एक पुस्तक नहीं बल्कि इसकी चौपाइयां अचूक मंत्र है.
दुल्हन पूनम बीएड की पढ़ाई कर रही है और आशुतोष हमीरपुर जनपद में बिजली विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम करते हैं.
Fill in some text
Read Next
ये भी देखें
सरसों के खेत में जमी बर्फ, माइनस में पारा, फतेहपुर शेखावाटी में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड
दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, AQI पहुंचा 300 पार, चेक करें अपने शहर का हाल
मुंबई में AQI 385... जानें आपके शहर में क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्स?
दिल्ली-NCR में बढ़ेगी ठंड, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम