फिर डूबा वाराणसी, जलमग्न नमो घाट, गलियों में भी पानी, Video

28 Aug 2025

Photo: PTI

पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश का असर अब मैदानों पर दिखने लगा है. प्रयागराज से वाराणसी तक गंगा में की लहरें फिर से डरा रही हैं. वाराणसी के घाट फिर डूब गए हैं, नमो घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गया है.

Video: ITG

इस मॉनसून सीजन गंगा वाराणसी में तीन बार घटने के बाद एक बार फिर से न केवल तेजी से बढ़ रही है, बल्कि चेतावनी बिंदु को पार करके खतरे के निशान की ओर जा रही है.

Video: ITG

अभी पिछले हफ्ते ही घटते जलस्तर के कारण गंगा घाट किनारे जमी मिट्टी सिल्ट और गंदगी सफा भी नहीं हो पाई थी कि एक बार फिर तेजी से हो रहे बढ़ाव से तटवर्ती इलाके में खलबली मचा दी है.

Video: ITG

पक्के घाटों का आपसी संपर्क एक बार फिर से टूट चुका है. सभी घाट किनारे 3000 से ज्यादा छोटे बड़े मंदिर बाढ़ के पानी में समा चुके हैं. हजारों नाव और मोटरबोट के संचालक पर प्रतिबंध बरकरार है.

Photo: PTI

छतों पर गंगा आरती परंपराओं के निर्वहन के तहत संकुचित रूप से ही की जा रही हैं. हजारों नाव के संचालक पर रोक के चलते एक बार फिर नाविको और उनके परिवार के लाखों सदस्यों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है. 

Photo: PTI

सबसे ज्यादा निराशा वाराणसी घूमने बोटिंग करने या फिर गंगा आरती देखने के लिए आने वाले सैलानियों और श्रद्धालुओं को हो रही है. इससे विदेशी सैलानी भी अछूते नहीं है.

Photo: PTI

गंगा में बढ़ाव की रफ्तार 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की है, जो चेतावनी बिंदु 70.26 को भी पार कर चुकी है और खतरे के निशान यानी 71.26 की ओर तेजी से बढ़ रही है.

Photo: PTI

एक बार फिर जल पुलिस और NDRF के जवानों को अलर्ट कर दिया गया है. सभी बाढ़ राहत चौकियों को भी सक्रिय कर दिया गया है. गंगा का पानी घाटों को पीछे छोड़ते हुए गलियों तक आ पहुंचा है.

Photo: PTI