बाढ़-बारिश से नागपुर में करोड़ों का नुकसान, डूबे गए पेट्रोल पंप, दुकान और मकान

25 Sept 2023

By:  योगेश पांडे

नागपुर में 24 सितंबर को 3 घंटे लगातार हुई मूसलाधार बारिश से शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. 

यहां के शंकर नगर ,हजारी पहाड़ , नंदनवन ,अंबाक्षरी लेआउट ,वर्मा लेआउट ,सुरेंद्रगढ़, गिट्टी खदान जैसे इलाके जलमग्न हो गए थे.

बारिश और जलजमाव के चलते तकरीबन 12,000 से ज्यादा घरों में नुकसान पहुंचा है.

अब भी कई बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भरा हुआ है. वहां से पानी निकालने के लिए  मोटर पंप लगाए गए हैं.

सबसे ज्यादा नुकसान बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पेट्रोल पंपों को हुआ है.

नागपुर के शंकर नगर इलाके में बारिश की वजह से पेट्रोल पंप पूरी तरीके से पानी से भर गए थे.

पेट्रोल पंप के मालिक ने आज 25 सितंबर को पेट्रोल पंप बंद रखे हैं. फिलहाल पेट्रोल के टैंक से पानी निकालने की व्यवस्था की जा रही है.

Read Next