तलवार से काटा Birthday केक, देखें शनाया खान का वीडियो
By Aajtak.in
12 April 2023
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शनाया खान के जन्मदिन का एक वीडियो खूब वायरल हुआ है. जिसमें वह तलवार से बर्थडे केक काटती दिखाई दीं.
यह वीडियो उनके वागले स्थित घर पर बनाया गया है. उनके साथ इस वीडियो में एक लड़का भी है.
सामने तीन केक रखे हैं, जिन्हें शनाया एक-एक करके तलवार से काट रही हैं.
उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था. जिसके बाद यह वीडियो ठाणे पुलिस तक भी जा पहुंचा.
लेकिन अभी इस मामले में FIR दर्ज नहीं की गई है. बता दें, इंस्टाग्राम पर शनाया के 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
हालांकि, तलवार से केक काटने वाले वीडियो को शनाया ने हटा लिया है.
बता दें, सोशल मीडिया पर शनाया काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी रील्स को इंस्टाग्राम यूजर्स काफी पसंद करते हैं.
Read Next
ये भी देखें
BMC चुनाव में BJP बम-बम...मुंबई से नागपुर तक होली जैसा माहौल, देखें जश्न का वीडियो
जम्मू में बारिश, श्रीनगर में बर्फबारी के बीच माइनस 8 डिग्री पारा! जानें देश का मौसम
दिल्ली से खराब नोएडा-गाजियाबाद की हवा, जानें कहां कितना AQI
खजूर, केसर और सूखे मेवे...ईरान पर हुआ हमला तो भारत में इन चीजों की होगी किल्लत!