बिटिया को सुलाने के लिए रात भर जागे तेजस्वी यादव, देखें PHOTO
By अनिकेत कुमार
16 May,2023
लालू प्रसाद यादव की पोती और तेजस्वी यादव की लाडली बिटिया कात्यायनी 50 दिन की हो गई है.
बिहार की राजनीति में मचे घमासान के बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपनी बिटिया का भी खास ख्याल रख रहे हैं.
तेजस्वी यादव अपनी लाडली बिटिया को सुलाने के लिए देर रात तक जागे.
तेजस्वी ने सोमवार देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपनी लाडली कात्यायनी को अपने पेट पर सुलाते दिख रहे हैं.
उनकी बिटिया भी बड़े आराम से अपने पापा के गोद में चैन की नींद सोई नजर आ रही है. लेकिन इसी वक्त तेजस्वी यादव की आंखों में नींद दिखाई दे रही है.
लालू यादव के बेटे एक नेता होने के साथ-साथ एक अच्छे पिता की जिम्मेदारी भी खूब निभा रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक गाना भी लगाया गया है. इस पोस्ट पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं.
ये भी देखें
उत्तर भारत में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट, कल दक्षिण में बारिश की संभावना
घने कोहरे में ढ़का उत्तर भारत, तापमान 20 डिग्री, चेक करें अपने शहर का मौसम
दिल्ली-नोएडा में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, AQI पहुंचा 450 पार, देखें आज का हाल
मौसम अपडेट: कई राज्यों में बढ़ी सर्दी, कोहरा और शीतलहर का अलर्ट जारी