08 Sep 2025
Photo-ITG
आगरा में यमुना नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. यमुना की लहरें ताजमहल की दीवारों तक पहुंच चुकी हैं. हालात ऐसे हैं कि स्मारत के पीछे के बगीचे जलमग्न हो गए हैं.
VIDEO-ITG
आगरा में यमुना नदी ने अपने किनारों को तोड़ दिया है. पहला मौका है जब 45 साल बाद यमुना के पानी ने ताजमहल की दीवारों को छू लिया है.
VIDEO-ITG
47 साल बाद आगरा में ये पहली बार है जब यमुना का पानी इतने वेग से बह रहा है कई कस्बे, कॉलोनियां और गांव जलमग्न हो गए हैं.
VIDEO-ITG
ताजगंज से जो रास्ता श्मशान घाट के लिए जाता है, वहां सड़क पर लगभग कमर तक पानी आ गया है.
VIDEO-ITG
बता दें कि आगरा में यमुना नदी का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़कर 500.02 फीट पहुंच गया है, जबकि खतरे का निशान मात्र 499 फीट है.
Photo-PTI
आगरा में लगभग तीस हज़ार लोग इस बाढ़ से प्रभावित हैं. जबकि हजारों एकड़ कृषि भूमि बाढ़ की चपेट में आ गई है, जिससे किसानों के काफी नुकसान पहुंचा है.
Photo-PTI