दिवाली की सबसे महंगी मिठाई की कीमत 1.11 लाख रुपये, जानें 'स्वर्ण प्रसादम' की खासियत

17 Oct 2025

Photo: ITG

इस दिवाली मिठाई की दुकानों ने ट्रेडिशन और ट्रेंड का ऐसा तड़का लगाया है कि मिठाइयों की परिभाषा ही बदलती नजर आ रही है.

Photo: ITG

इस दिवाली सबसे ज्यादा लाइमलाइट में जयपुर की ‘स्वर्ण प्रसादम’ मिठाई आ रही है. जिसने दिवाली की मिठास में अलग ही चमक घोल दी है.

Photo: Unsplash

इस स्वर्ण प्रसादम’ मिठाई की कीमत करीब ₹1,11,000 प्रति किलोग्राम रखी गई है.

Photo: ITG

अंजली जैन द्वारा तैयार की गई इस विशेष मिठाई की बेस सामग्री चिलगोजा है, जिसे स्वर्ण भस्म, केसर, और जैन मंदिर के विशेष वर्क के साथ तैयार किया गया है.

Photo: ITG

इस लग्जरी मिठाई की कीमत 3000 रुपये प्रति पीस रखी गई है और यह 1, 4 और 6 पीस की पैकिंग में उपलब्ध है.

Photo: ITG

इस मिठाई को उपहार के रूप में भी यादगार विकल्प बनाने के लिए इसकी पैकिंग खास ज्वेलरी बॉक्स स्टाइल में की गई है.

Photo: ITG

स्वर्ण प्रसादम के अलावा दुकान में कई और हाई-एंड मिठाइयां भी ग्राहकों के लिए तैयार की गई है. इनमें स्वर्ण भस्म भारत (₹1950 प्रति पीस या ₹85,000 प्रति किलो) और चांदी भस्म (₹1150 प्रति पीस या ₹58,000 प्रति किलो) प्रमुख बताई जा रही है.

Photo: Unsplash