27 Oct 2025
Photo: Unsplash
सूरत का बुलेट ट्रेन स्टेशन आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया जा रहा है, जो बेहतर कनेक्टिविटी के साथ यात्रियों को कई सुविधाएं देगा.
Photo: X/@WesternRly
सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Western Railway ने शेयर की है.
Video: X/@WesternRly
इस पोस्ट में सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन को डायमंड की तरह चमकता बताया गया है.
Photo: X/@WesternRly
पोस्ट के बताया गया है कि यह वर्ल्ड-क्लास डिजाइन और मॉडर्न सुविधाओं के साथ बनाया जा रहा है.
Photo: X/@WesternRly
यह आइकॉनिक स्टेशन भारत के हाई-स्पीड भविष्य का चमकता गेटवे बनेगा.
Photo: X/@WesternRly
इसमें मल्टीपल लिफ्ट और एस्केलेटर का इस्तेमाल यात्रियों की सुविधा को और बेहतर बनाएगा.
Photo: X/@WesternRly
यहां क्लियर साइन बोर्ड और सूचनाएं देने वाले कियोस्क जैसी सुविधाएं यात्रियों को की मदद करेगी.
Photo: X/@WesternRly