बेटे ने पूछा- अपने पास बाइक कब आएगी, पिता ने कबाड़ से कर दिया जुगाड़
By: aajtak.in
महाराष्ट्र के वाशिम में पिता ने बेटे के लिए कबाड़ से जुगाड़ करके ई-बाइक बना दी. बेटा अब इसी से कॉलेज जाता है और घर के बाकी काम भी करता है.
इस ई-बाइक को देखने के लिए लोगों को तांता लगा हुआ है. 20 रुपये के हैंडल पर 25 रुपये का टॉर्च बतौर हेड लाइट लगा है. आगे-पीछे इंडिकेटर भी लगे हैं.
रहीम खान इलेक्ट्रिशियन हैं. घर में ही एक छोटी राशन की दुकान भी चलाते हैं. छोटा बेटा शाफिन खान कॉलेज पैदल जाता था, जबकि उसके दोस्त बाइक से आते थे.
यह बात बेटे ने अपने पिता को बताई. रहीम ने बेटे की साइकिल को ई-बाइक बनाने के लिए काट दिया. फिर कबाड़ की दुकान से बाइक के लिए जरूरी सामान खरीदा.
रहीम खान ने बताया कि इस बाइक को बनाने में उन्हें दो महीने का समय लगा. इसके अलावा 18 से 20 हजार रुपया खर्च आया है.
24 वोल्ट की मोटर और बैटरी साइकिल में फिट कर दी. अब शाफीन इस बाइक से कॉलेज जाता है. महंगी बाइक रखने वाले शाफीन के दोस्त भी इस जुगाड़ बाइक के कायल हैं.
यह ई-बाइक सिंगल चार्ज में 20 किलोमीटर तक चलती है और 50 किलो वजन भी उठा सकती है. बेटे शाफिन ने इस काम के लिए पिता को थैंक्यू कहा.
ये भी देखें
पहाड़ों पर बर्फबारी... मैदानी इलाकों में कोहरा-शीतलहर, चेक करें कल का तापमान
घने कोहरे में ढका उत्तर भारत, तापमान 18 डिग्री, देखें अपने शहर का मौसम
दिल्ली-NCR में नहीं कम हो रहा प्रदूषण, AQI हुआ 400 पार, चेक करें अनय शहरों का हाल
नोएडा-दिल्ली सहित इन जगहों पर तापमान में कमी, चेक करें मौसम का हाल