लद्दाख में एवलांच का खतरा, 20 हजार फीट ऊंचे बर्फीले पहाड़ों पर पहरा दे रहे हिमवीर!
30 Jan 2026
Credit- ITG
सियाचिन ग्लेशियर दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है, जहां भारतीय जवान 15,000 से 20,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात रहते हैं.
Credit- ITG
यहां हर सर्दी में भारी बर्फबारी, तेज हवाएं और अचानक तापमान बदलने से हिमस्खलन यानी एवलांच आते हैं.
Credit- ITG
इन इलाकों में तापमान -40 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला जाता है और ऑक्सीजन बहुत कम होती है, जिससे जवान मुश्किल से सांस ले पाते हैं.
Credit- ITG
हिमस्खलन से दुश्मन की गोली से ज्यादा खतरा रहता है, कई बार पोस्ट, टेंट और रास्ते बर्फ के नीचे दब जाते हैं.
Credit- ITG
हाल के सालों में भी कई बार हिमस्खलन आया, जैसे 2025 में सियाचिन बेस कैंप में तीन जवान शहीद हुए, जिसमें दो अग्निवीर शामिल थे.
Credit- ITG
LoC के ऊंचे इलाकों में भी हिमस्खलन से जवान अक्सर खतरे में पड़ते हैं, जहां गश्त के दौरान पूरा दल बर्फ की चपेट में आ जाता है.
Credit- ITG
भारतीय सेना ने हिमस्खलन से बचाव के लिए कई कदम उठाए हैं, जैसे एडवांस्ड रडार से पहले पता लगाना, रेस्क्यू टीम तैयार रखना और खास ट्रेनिंग देना.
Credit- ITG
Read Next
ये भी देखें
नोएडा-फरीदाबाद का AQI हुआ बेहतर, चेक करें प्रदूषण का हाल
कल उत्तर भारत के इन राज्यों में छाए रहेंगे बादल, चेक करें मौसम अपडेट
आंधी-तूफान या बिजली गिरने पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, IMD ने किया अलर्ट
दिल्ली-नोएडा समेत आज इन शहरों में छाए रहेंगे बादल, तापमान 17 डिग्री