शुद्ध देसी घी है...
Seema Haider को लेकर ये क्या बोल गए उनके वकील
By Aajtak.in
16 September 2023
पाकिस्तान से आई Seema Haider सोशल मीडिया सनसनी बनी हुई हैं. अक्सर उनके वीडियो सामने आते रहते हैं.
ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो कुछ दिन पुराना है. मगर, काफी चर्चा में है.
इसमें वकील एपी सिंह का एक बयान है. जो कि उन्होंने सीमा की फेम को लेकर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वकील एपी सिंह सीमा पर बन रही फिल्म पर बात कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि सीमा और उनकी तरफ से किसी को फिल्म बनाने की कोई अनुमति नहीं दी गई है.
कहा कि सीमा बेल पर है और मामले की जांच चल रही है. मैं किसी फिल्म बनाने वाले के संपर्क में भी नहीं हूं.
इसके बाद वकील ने कहा अगर सीमा या उनके नाम से किसी की रोजी-रोटी चल जाए तो कोई आपत्ति भी नहीं.
लोग तो सुर्खियों में रहने के लिए भी सीमा के नाम का इस्तेमाल करते हैं.
इसके बाद वकील ने कहा कि सीमा तो शुद्ध देसी घी है. कोई रोटी में लगा ले, कोई खिचड़ी में या दाल में डाल ले.
वकील ने आगे कहा कि जिसको जहां स्वाद लगता है वो सीमा के नाम का इस्तेमाल कर लेता है.
ये भी देखें
श्रीनगर का न्यूनतम तापमान -1 डिग्री, चेक करें अपने शहर का मौसम
दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, जम्मू में बारिश की संभावना... यहां देखें आज का मौसम
दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में छाए रहेंगे बादल, जानें कहां होगी बारिश कितना गिरेगा तापमान
सर्दी ने पकड़ा जोर, तापमान में गिरावट, कई इलाकों में ठंड ने बढ़ाई सिहरन