सुबह कार में कत्ल, फ्रिज में लाश, रात में शादी... दिगाम में ये कैसी साजिश
By Aajtak.in
16 February, 2023
कार में घर से निकला
साहिल ने बताया कि वह 9 फरवरी को रात में निक्की के घर पहुंचा. सुबह 5 बजे निक्की के साथ घर से बाहर निकला.
साहिल घंटों तक सड़कों पर घूमता रहा. दोनों के बीच शादी को लेकर झगड़ा हुआ. निक्की साहिल की दूसरी लड़की से शादी को लेकर नाराज थी.
साहिल ने निक्की की डेटा केबल से गला घोंटकर हत्या की थी. इसके बाद वह मित्राओं गांव पहुंचा. जहां उसने शव को ढाबे में फ्रिज में छिपा दिया.
साहिल ने बताया कि वह दुविधा में था कि निक्की के साथ रहे, या घर वालों के कहने पर अरेंज मैरिज करे.
साहिल के मुताबिक, घरवाले उसपर अरेंज मैरिज करने का दबाव डाल रहे थे.
साहिल ने 10 फरवरी को दूसरी लड़की से शादी भी कर ली. शादी के दौरान हाव भाव से साहिल बिल्कुल सामान्य लग रहा था.
साहिल निक्की के पिता को भी गुमराह करता रहा. वह उन्हें कुछ भी सही नहीं बता रहा था. निक्की के बारे में भी जानकारी नहीं दे रहा था.
ये भी देखें
दिल्ली से श्रीनगर तक, कल कैसा रहेगा मौसम, यहां करें चेक
सर्दी का अटैक बरकरार, कई राज्यों में कोहरे का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी का अनु्मान
फिर बढ़ा प्रदूषण, राजधानी समेत इन शहरों में AQI बद से बदतर
तेज ठंड की दस्तक: दिल्ली समेत इन राज्यों में 18 डिग्री तापमान दर्ज, देखें अपने शहर का हाल