'जिसकी टांगें पतली...', अब सचिन को लेकर ऐसा क्यों बोलीं वायरल भाभी
By Aajtak.in
15 August 2023
सचिन-सीमा की चर्चित लव स्टोरी के बीच मिथिलेश भाटी (Mithilesh Bhati) नाम की महिला भी सुर्खियों में है.
रबूपुरा गांव की ही रहने वाली मिथलेश सचिन को 'झींगुर-सा' और 'लप्पू-सा' कहने के बाद सुर्खियों में आई थीं.
उनका बयान इतना वायरल हुआ कि इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर-फेसबुक तक मीम्स, रील्स, मिमिक्री के वीडियो जमकर रोस्ट किए जा रहे हैं.
अब मिथिलेश ने सचिन को लप्पू-सा और झींगुर-सा कहने पर जवाब दिया है.
मिथिलेश ने कहा, ''मैंने किसी की बॉडी शेमिंग शुरू नहीं की. लोग मुझे भी लप्पी बोल रहे हैं".
उन्होंने कहा, "इसमें अपमान करने जैसी कोई बात नहीं है. मैं अपने बच्चों को भी ऐसे ही बोल देती हूं".
मिथिलेश ने आगे कहा, "मैंने सचिन का किसी तरीके से कोई अपमान नहीं किया है".
उन्होंने दावा किया कि गांव में ये रोजमर्रा की बोली का एक हिस्सा है.
कहा कि गांव में जिसकी टांगें पतली-सी होती हैं, उसको लप्पू-सा या सरकंडा-सा कह देते हैं.
ये भी देखें
राजधानी समेत कई शहरों में हवा ‘खराब’ श्रेणी में, जानें देशभर का हाल
कश्मीर: माइनस डिग्री में Ice Games! बर्फ में हॉकी का लुत्फ उठाते पर्यटक, देखें VIDEO
घने कोहरे में ढका उत्तर भारत, तापमान 18 डिग्री, देखें अपने शहर का मौसम
बांके बिहारी मंदिर जाने वालों के लिए खबर, वृंदावन में 1 जनवरी तक रूट डायवर्ट