जल्द दिखाई देगी सीमा-सचिन के प्यार की निशानी
27 Sep 2023
सीमा हैदर और सचिन मीणा इन दिनों काफी खुश हैं. सीमा हैदर ने बताया कि क्यों वो दोनों खुश हैं.
दरअसल, सचिन मीणा अपनी प्रेमिका सीमा के लिए एक नया कमरा बनवा रहा है.
सीमा ने बताया कि जल्द ही उनका नया कमरा तैयार हो जाएगा. सचिन खुद भी कमरा बनाने के लिए काम कर रहा है.
सीमा ने कहा कि ये हमारे प्यार की निशानी है. बेशक लोगों के लिए ये एक नॉर्मल कमरा है. लेकिन मेरे लिए तो ताजमहल है.
सीमा हैदर ने कहा कि फिलहाल उनके घर में सिर्फ दो ही कमरे हैं. परिवार में ज्यादा लोग हैं. इसलिए दो कमरों में रह पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है.
इसलिए सचिन अलग से एक कमरा बनवा रहा है. यह कमरा सीमा और सचिन का होगा.
सीमा ने कहा कि मैं अपने इस नए कमरे को लेकर बहुत उत्साहित हूं. सचिन इसके लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है.
साथ ही सीमा भी कमरा बनवाने में सचिन का हाथ बंटवा रही है. फिलहाल दोनों को घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं है.
सचिन के पिता नेत्रपाल ने काम पर जाना शुरू कर दिया है. वो ही घर खर्च चला रहे हैं. साथ ही कुछ और लोग भी उनकी मदद कर रहे हैं पैसे देकर.
सीमा ने कहा कि बस उसे इंतजार है कि कब उसका केस खत्म होगा और वो सचिन के साथ खुलकर घर के बाहर भी घूम पाए.
सीमा ने कहा कि उसे मोदी और योगी सरकार पर पूरा भरोसा है. फैसला उसके हक में आएगा और उसे भारत में रहने की इजाजत मिल जाएगी.
ये भी देखें
लखनऊ समेत इन शहरों में 18 डिग्री तापमान, यहां चेक करें अपने शहर का हाल
दिल्ली का AQI 400 पार, देखें नोएडा-गाजियाबाद में क्या है प्रदूषण का हाल
नया साल मनाने कश्मीर-मनाली पहुंचे पर्यटक, बर्फ की चादर से ढका सोनमर्ग, देखें वीडियो
श्रीनगर में बर्फबारी, तापमान -2 डिग्री, देखें अन्य राज्यों का हाल