सीमा हैदर सचिन के लिए इस तरह मुस्लिम से बनी हिंदू
By Aajtak.in
21 July 2023
भारत हो या पाकिस्तान, इन दिनों दोनों देशों में सीमा हैदर (Seema Haider) की लव स्टोरी लोगों की जुबां पर है.
रोजाना इस मामले में नई-नई बातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में सीमा ने आजतक के लाइव शो में कई चौंकाने वाली बताईं.
सीमा ने कहा कि वो पाकिस्तान में रहकर भी सचिन के लिए व्रत रखती थी. उसने वहां दो बार व्रत रखा.
सीमा ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदू त्योहार वह खुलकर नहीं मना सकती थी.
जब सचिन से बात करती थी तब यहां के त्योहारों को वीडियो कॉल पर देखती थी.
इसके बाद जब नेपाल में मिले तो सचिन से हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली.
दरअसल, सीमा हैदर और नोएडा के सचिन की लवस्टोरी साल 2019 से शुरू हुई थी.
कोरोना काल में जब लोग घरों में कैद थे, तब पाकिस्तान में सीमा और नोएडा में सचिन पबजी खेलते थे.
ऑनलाइन वारगेम खेलते हुए दोनों ने एक-दूसरे के साथ नंबर एक्सचेंज किए और बातों का सिलसिला शुरू हुआ था.
ये भी देखें
देशभर में आज कैसा है प्रदूषण का हाल, चेक करें AQI
मौसम अपडेट: उत्तर भारत में बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठंड, पहाड़ों पर जमकर होगी बर्फबारी
नए साल का स्वागत कर रहा Google, Doodle में दिखी गोल्ड-सिल्वर की झलक
श्रीनगर में बर्फबारी, तापमान -2 डिग्री, देखें अन्य राज्यों का हाल