क्या सीमा हैदर का प्यार बस दिखावा है, उसने क्यों रखे थे 4 मोबाइल, 2 सवाल ये भी?
By Aajtak.in
17 July 2023
पाकिस्तान से नोएडा आई सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन की स्टोरी सुर्खियों में है.
इस बीच सीमा के अवैध तरीके से भारत आने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
सुरक्षा एजेंसियों ने भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी से कई सवाल पूछे हैं.
सवाल ये भी है, क्या सीमा का सचिन से प्यार महज दिखावा है?
क्या सीमा इमोशनल कार्ड खेलकर सहानभूति इकठ्ठा करना चाहती है?
सुरक्षा एजेंसियां इन तमाम सवालों को लेकर कड़ी मशक्कत कर रही हैं.
कहा जा रहा है जब सीमा को गिरफ्तार किया गया था तो उसके पास से पुलिस को 4 मोबाइल मिले थे.
इसके साथ ही 2 वीडियो कैसेट, 1 सिम और 1 टूटा हुआ मोबाइल भी मिला था.
अब सवाल उठ रहा है, आखिर सीमा को चार मोबाइल की क्या जरूरत थी.
फोन में सिम होने के बाद भी वो Hotspot से कॉल क्यों करती थी.
एजेंसियां इन सभी सवालों के जवाब तलाश रही हैं. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.
ये भी देखें
दिल्ली का AQI 300 पार, हवा बेहद खराब श्रेणी में, चेक करें अपले शहर का प्रदूषण
उत्तर भारत में ठंड का कहर, राजधानी समेत इन राज्यों में मौसम रहेगा साफ
दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, जम्मू में बारिश की संभावना... यहां देखें आज का मौसम
दिल्ली-गाजियाबाद में AQI 600 पार, जानें देशभर का एयर क्वालिटी इंडेक्स