जानिए एशिया कप के इंडिया-पाक मैच में किसका सपोर्ट करेंगी सीमा हैदर
By Aajtak.in
31 August 2023
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपनी लव स्टोरी और बयानों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं.
वो पूरी तरह भारतीय संस्कृति में ढली हुई नजर आ रही हैं. अक्सर उनके वीडियो भी सामने आते रहते हैं.
इसी कड़ी में सीमा का एक और वीडियो सामने आया है. ये रक्षाबंधन का है.
इसमें सीमा ने वकील एपी सिंह को अपना भाई बताते हुए राखी बांधी. इस दौरान सचिन को हीरो भी बताया.
सीमा ने कहा, 'मैं हिंदुस्तानी हूं. यहां के सभी त्योहार मनाऊंगी. जन्माष्टमी आने वाली है, वो भी मनाऊंगी'.
इसके साथ ही सीमा ने एशिया कप-2023 को लेकर भी रिएक्शन दिया.
उनसे सवाल किया गया कि एशिया कप के इंडिया-पाक मैच में किसका सपोर्ट करेंगी.
इस पर सीमा ने कहा कि भारत का सपोर्ट करूंगी, क्योंकि मैं हिंदुस्तानी हूं.
Read Next
ये भी देखें
बर्फ पर जम गईं नजरें और सड़कों पर लगा जाम, सोनमर्ग में बर्फबारी का लाइव वीडियो
प्रदूषण से बेहाल दिल्ली, 500 के पार पहुंचा AQI, यहां चेक करें शहरों की एयर क्वालिटी
Womens Day Shayari: मैं इस दुनिया को अब पहले से बेहतर देख सकती हूं...
BMC चुनाव में BJP बम-बम...मुंबई से नागपुर तक होली जैसा माहौल, देखें जश्न का वीडियो