Pakistan जाने के लिए टिकट तो कट गया, अब क्या होगा सीमा का अगला कदम
By Aajtak.in
12 August 2023
भारत आई सीमा हैदर का पाकिस्तान जाने का टिकट बुक हो चुका है.
इसके बाद सवाल उठ रहे हैं, क्या सीमा पाकिस्तान चली जाएगी.
दरअसल, मेरठ के सपा नेता अभिषेक सोम ने सीमा हैदर पर फिल्म बनाने का विरोध किया है.
इसी को लेकर उन्होंने फिल्म डायरेक्टर अमित जानी और सीमा का टिकट कराया है.
ये टिकट 31 दिसंबर 2023 का है और सीमा व अमित के नाम से कराया गया है.
इसमें सीमा के चार बच्चों का नाम नहीं है. अब एक सवाल और उठ रहा है.
सवाल ये है कि टिकट तो कट गया है, मगर सीमा पाकिस्तान जाना चाहेगी?
क्योंकि सीमा एक नहीं बल्कि कई बार कह चुकी है कि वो पाकिस्तान नहीं जाएगी.
इसके पीछे सीमा का दावा है कि पाकिस्तान में उसकी जान को खतरा है.
ये भी देखें
मौसम अपडेट: उत्तर भारत में बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठंड, पहाड़ों पर जमकर होगी बर्फबारी
राजधानी समेत कई शहरों में हवा ‘बेहद खराब’, AQI 472, चेक करें अपने शहर का प्रदूषण
आज का मौसम: ठंडी हवाएं और कोहरा करेंगे परेशान, जानें अपने शहर का हाल
राजधानी समेत कई शहरों में हवा ‘खराब’ श्रेणी में, जानें देशभर का हाल