Pakistan जाने के लिए टिकट तो कट गया, अब क्या होगा सीमा का अगला कदम
By Aajtak.in
12 August 2023
भारत आई सीमा हैदर का पाकिस्तान जाने का टिकट बुक हो चुका है.
इसके बाद सवाल उठ रहे हैं, क्या सीमा पाकिस्तान चली जाएगी.
दरअसल, मेरठ के सपा नेता अभिषेक सोम ने सीमा हैदर पर फिल्म बनाने का विरोध किया है.
इसी को लेकर उन्होंने फिल्म डायरेक्टर अमित जानी और सीमा का टिकट कराया है.
ये टिकट 31 दिसंबर 2023 का है और सीमा व अमित के नाम से कराया गया है.
इसमें सीमा के चार बच्चों का नाम नहीं है. अब एक सवाल और उठ रहा है.
सवाल ये है कि टिकट तो कट गया है, मगर सीमा पाकिस्तान जाना चाहेगी?
क्योंकि सीमा एक नहीं बल्कि कई बार कह चुकी है कि वो पाकिस्तान नहीं जाएगी.
इसके पीछे सीमा का दावा है कि पाकिस्तान में उसकी जान को खतरा है.
Read Next
ये भी देखें
BMC चुनाव में BJP बम-बम...मुंबई से नागपुर तक होली जैसा माहौल, देखें जश्न का वीडियो
कल दिल्ली से लखनऊ तक तापमान रहेगा 20 डिग्री, यहां चेक करें अन्य शहरों का मौसम
खजूर, केसर और सूखे मेवे...ईरान पर हुआ हमला तो भारत में इन चीजों की होगी किल्लत!
LoC पर माइनस 25 डिग्री में कैसे ड्यूटी करते हैं सेना के जवान, देखें ग्राउंड वीडियो