सीमा हैदर ने बताया क्या है भारत आने का उसका मकसद
By Aajtak.in
21 July 2023
बीते कई दिनों से पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की लव स्टोरी चर्चा में है.
वो शक के घेरे में भी है. इसको लेकर एटीएस ने उससे पूछताछ भी की है.
इसके बाद सीमा ने कहा कि ATS ने हर छोटी-छोटी चीजें पूछी.
उसने कहा, 'मेरे बारे में बहुत गलत बोला जा रहा है'.
सीमा ने कहा कि ये सरासर झूठ है कि उसके पास तीन आधार कार्ड हैं.
कहा कि एक ही आधार कार्ड है. इसके अलावा एक पापा का, एक पूर्व पति का है.
सीमा ने कहा कि भारत आने का उसका मकसद केवल प्यार है.
इसके अलावा कोई और मकसद नहीं है और न कुछ हो भी सकता है.
ये भी देखें
मौसम अपडेट: कई राज्यों में बढ़ी सर्दी, कोहरा और शीतलहर का अलर्ट जारी
दिल्ली का AQI 300 पार, हवा बेहद खराब श्रेणी में, चेक करें अपले शहर का प्रदूषण
उत्तर भारत में ठंड का कहर, राजधानी समेत इन राज्यों में मौसम रहेगा साफ
दिल्ली-NCR में कोहरे का कहर, तापमान भी गिरा, चेक करें आज का मौसम