सीमा हैदर ने बताया क्या है भारत आने का उसका मकसद
By Aajtak.in
21 July 2023
बीते कई दिनों से पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की लव स्टोरी चर्चा में है.
वो शक के घेरे में भी है. इसको लेकर एटीएस ने उससे पूछताछ भी की है.
इसके बाद सीमा ने कहा कि ATS ने हर छोटी-छोटी चीजें पूछी.
उसने कहा, 'मेरे बारे में बहुत गलत बोला जा रहा है'.
सीमा ने कहा कि ये सरासर झूठ है कि उसके पास तीन आधार कार्ड हैं.
कहा कि एक ही आधार कार्ड है. इसके अलावा एक पापा का, एक पूर्व पति का है.
सीमा ने कहा कि भारत आने का उसका मकसद केवल प्यार है.
इसके अलावा कोई और मकसद नहीं है और न कुछ हो भी सकता है.
Read Next
ये भी देखें
वैलेंटाइन डे पर शायरी से करें प्यार का इजहार... दिल छू लेंगे ये चुनिंदा शेर
Womens Day Shayari: मैं इस दुनिया को अब पहले से बेहतर देख सकती हूं...
Friendship Day Shayari: लोग हर बात का अफसाना बना देते हैं...
कल दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद में तापमान रहेगा 21 डिग्री, जानें अपने शहर का हाल