हिंदी बोलने की ट्रेनिंग ली? ये सब सचिन से प्यार के बाद हुआ...', बोली Seema Haider
By Aajtak.in
24 July 2023
सीमा हैदर की लव स्टोरी भारत और पाकिस्तान दोनों जगह सुर्खियों में है.
आए दिन इस मामले में तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं.
भारत में उससे पूछताछ हो रही तो वहीं पाकिस्तान में लोग उस पर निशाना साध रहे हैं.
इन सबके बीच सीमा अब खुद को भारतीय और हिंदू कह रही है.
उसका कहना है कि सचिन से शादी करने के बाद हिंदू बन गई हूं. अब पूरा पाकिस्तान उसका दुश्मन बन चुका है.
सीमा का कहना है कि वो ISI की एजेंट नहीं है. वो पाकिस्तान गई तो मार दी जाएगी.
उधर, पाकिस्तानी जासूस होने के सवाल पर सीमा हैदर ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है.
जब सीमा से सवाल किया गया, क्या आपको हिंदी बोलने की ट्रेनिंग दी गई है?
इस सवाल पर सीमा ने कहा कि ये सब सचिन से प्यार के बाद हुआ है.
ये भी देखें
श्रीनगर का न्यूनतम तापमान -1 डिग्री, चेक करें अपने शहर का मौसम
राजधानी समेत इन शहरों में प्रदूषण 'खतरनाक' श्रेणी में, देखें आज का AQI
दिल्ली-NCR में कोहरे का कहर, तापमान भी गिरा, चेक करें आज का मौसम
दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, जम्मू में बारिश की संभावना... यहां देखें आज का मौसम