हिंदी बोलने की ट्रेनिंग ली? ये सब सचिन से प्यार के बाद हुआ...', बोली Seema Haider
By Aajtak.in
24 July 2023
सीमा हैदर की लव स्टोरी भारत और पाकिस्तान दोनों जगह सुर्खियों में है.
आए दिन इस मामले में तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं.
भारत में उससे पूछताछ हो रही तो वहीं पाकिस्तान में लोग उस पर निशाना साध रहे हैं.
इन सबके बीच सीमा अब खुद को भारतीय और हिंदू कह रही है.
उसका कहना है कि सचिन से शादी करने के बाद हिंदू बन गई हूं. अब पूरा पाकिस्तान उसका दुश्मन बन चुका है.
सीमा का कहना है कि वो ISI की एजेंट नहीं है. वो पाकिस्तान गई तो मार दी जाएगी.
उधर, पाकिस्तानी जासूस होने के सवाल पर सीमा हैदर ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है.
जब सीमा से सवाल किया गया, क्या आपको हिंदी बोलने की ट्रेनिंग दी गई है?
इस सवाल पर सीमा ने कहा कि ये सब सचिन से प्यार के बाद हुआ है.
ये भी देखें
कल दिल्ली-NCR का न्यूनतम तापमान कितना रहेगा? यहां चेक करें अपने शहर का मौसम
आधुनिक सुविधाओं से लैस गुजरात का पोरबंदर रेलवे स्टेशन, देखें तस्वीरें
दिल्ली का AQI 400 पार, देखें नोएडा-गाजियाबाद में क्या है प्रदूषण का हाल
नए साल का स्वागत कर रहा Google, Doodle में दिखी गोल्ड-सिल्वर की झलक