'4 पाकिस्तान से लेकर आई है और 5वां...', सीमा पर भड़कीं रबूपुरा की महिलाएं
By Aajtak.in
25 July 2023
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा की लव स्टोरी सुर्खियों के साथ ही शक के घेरे में भी है.
पुलिस और जांच एजेंसियां लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं.
इस सबके बीच अब रबूपुरा कस्बे में सीमा का विरोध देखने को मिल रहा है.
यहां की महिलाएं सीमा खुलकर विरोध कर रही हैं और तरह-तरह के आरोप लगा रही हैं.
रबूपुरा कस्बे की महिलाओं ने सीमा के चरित्र पर भी सवाल उठाए हैं.
महिलाओं का कहना है कि वो जासूस है और जेवर एयरपोर्ट बनने के कारण आई है.
महिलाओं का कहना है कि सीमा कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है.
इसके साथ ही महिलाओं ने दावा किया कि सीमा प्रेग्नेंट है. वो पाकिस्तान से 4 बच्चे लेकर आई है और 5वां यहां होगा.
Read Next
ये भी देखें
350 km/hr की स्पीड... वंदे भारत का एडवांस वर्जन भी होगा लॉन्च! रेलवे का प्लान
Womens Day Shayari: मैं इस दुनिया को अब पहले से बेहतर देख सकती हूं...
Friendship Day Shayari: लोग हर बात का अफसाना बना देते हैं...
BMC चुनाव में BJP बम-बम...मुंबई से नागपुर तक होली जैसा माहौल, देखें जश्न का वीडियो