Seema Haider का 'संस्कारी लुक', क्या आपने देखा है ये वीडियो!
By Aajtak.in
19 August 2023
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का एक वीडियो सामने आया है.
इसमें वो 'संस्कारी लुक' में दिख रही हैं और बता रही हैं कि पति सचिन के लिए हरियाली तीज का व्रत रखा है.
सीमा ने पूरे देश को हरियाली तीज की शुभकामनाएं भी दी.
वीडियो की शुरुआत में सीमा 'जय श्री राम' बोलती हैं और लास्ट में 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' कहती हैं.
इसके साथ ही सीमा कहती हैं 'मोदी जी और योगी के शासन में पूरा देश खुशहाल रहे.
सीमा हरे रंग की साड़ी, माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर लगाए दिखीं.
वीडियो में देख सकते हैं कि सीमा और सचिन ने पूजा भी की.
वीडियो में देखिए सीमा का संस्कारी लुक.
ये भी देखें
राजधानी में प्रदूषण और कोहरे का 'डबल अटैक', AQI में कोई कमी नहीं, चेक करें अन्य शहरों का हाल
उत्तर भारत में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट, कल दक्षिण में बारिश की संभावना
घने कोहरे में ढ़का उत्तर भारत, तापमान 20 डिग्री, चेक करें अपने शहर का मौसम
दिल्ली का AQI 300 पार, हवा बेहद खराब श्रेणी में, चेक करें अपले शहर का प्रदूषण