भगवा लिबास, दूल्हा-दुल्हन सा साज शृंगार… सीमा-सचिन का नया लुक वायरल
10 Sep 2023
पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन का नया लुक वायरल हुआ है. इसमें दोनों भगवा लिबास पहने दिखे. दोनों ने दूल्हा-दुल्हन जैसा साज शृंगार भी किया है.
सीमा ने इस लुक का एक वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. कई यूजर्स को लगा जैसे सीमा-सचिन शादी करने के लिए तैयार हुए हैं.
लेकिन दोनों ने यह ड्रेस कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पहनी थी. दरअसल, पाकिस्तान से आई सीमा हैदर अब भारतीय संस्कृति में ढल चुकी है.
उसने कृष्ण जन्माष्टमी के दिन घर पर हवन और पूजा का आयोजन किया. सीमा का बेटा और बेटियां राधा कृष्ण की पोशाक में नजर आए.
इसी दिन धर्मगुरु श्री श्री रोहित गोपाल ने सीमा को गुरु दीक्षा भी दी. इस मौके पर वकील एपी सिंह भी मौजूद रहे.
धर्मगुरु श्री श्री रोहित गोपाल ने कहा कि अब सीमा हैदर भारतीय सनातनी हो गई है. पाकिस्तान उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता.
बृहस्पतिवार को सीमा के घर रीति रिवाज के अनुसार पहले हवन हुआ फिर उन्हें सनातनी धर्म की दीक्षा दी गई.
उसने भगवा रंग का लहंगा पहना हुआ था. राधा जैसी सजी सीमा को देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.
इससे पहले सीमा हैदर ने रक्षाबंधन भी धूमधाम से मनाया था और वकील एपी सिंह को राखी बांधी थी.
चंद्रयान तीन की सफल लैंडिंग के लिए उसने व्रत भी रखा था. जब से सीमा ग्रेटर नोएडा पहुंची है तभी से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पूजा पाठ कर रही है.
ये भी देखें
दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, जम्मू में बारिश की संभावना... यहां देखें आज का मौसम
दिल्ली-गाजियाबाद में AQI 600 पार, जानें देशभर का एयर क्वालिटी इंडेक्स
AQI खतरनाक स्तर पर, दिल्ली-NCR में हालात गंभीर, जानें देशभर का एयर क्वालिटी
सुबह-शाम बढ़ी सर्द हवाओं की दस्तक, जानें कहां कितना है तापमान