ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेल परियोजना में अब तक कितना हुआ काम, सामने आई तस्वीरें

21 Nov 2025

Photo: Unsplash

ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेल परियोजना उत्तराखंड के विकास की एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है. इसका उद्देश्य चारधाम यात्रा को सुगम बनाना और कनेक्टिविटी में बड़ा बदलाव लाना बताया जाता है.

Photo: Pixabay

मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने इससे जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है. इसमें ऋषिकेश–कर्णप्रयाग नई ब्रॉड गेज लाइन (125.20 km) के बारे में बताया गया है.

Photo: X/@RailMinIndia

मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे के मुताबिक, 12 नए स्टेशनों का निर्माण कार्य जारी है.

Photo: X/@RailMinIndia

सुरंग निर्माण में कुल 213 किलोमीटर में से लगभग 201 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है.

Photo: X/@RailMinIndia

इसकी मदद से कर्णप्रयाग तक सीधी और आसान पहुंच संभव हो सकेगी.

रेलवे ने बताए फायदे

Photo: X/@RailMinIndia

साथ ही, 5 प्रमुख जिलों में रेल संपर्क को नया स्वरूप देखने को मिलेगा.

Photo: X/@RailMinIndia