23 jan 2026
Photo: PTI
गणतंत्र दिवस पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाने वाला है.
Photo: Pixabay
पूरे देश में लोग 26 जनवरी 2026 को कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड का इंतजार कर रहे हैं.
Photo: PTI
अगर आप भी इस परेड में शामिल होने का विचार बना रहे हैं, तो आपको कई चीजों का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा.
Photo: PTI
आपको गणतंत्र दिवस परेड देखने जाते वक्त कई चीजों को साथ नहीं रखना है. आपको सिक्का, बैग, ब्रीफकेस, खाने-पीने की चीजें, रेडियो/ट्रांजिस्टर, पेपर, टेप रिकॉर्डर, कैमरा, दूरबीन, डिजिटल डायरी साथ रखने से बचना होगा.
Photo: Pixabay
आप पाम-टॉप कंप्यूटर, पावर बैंक, मोबाइल चार्जर, हेडफोन, आई-पैड, लैपटॉप, कंप्यूटर, वायरलेस कम्यूनिकेशन गैजेट, रिमोट कंट्रोल कार लॉक कीज, हथियार और गोला-बारूद, थर्मस फ्लास्क, पानी की बोतल साथ नहीं ले जा सकते हैं.
Photo: Pixabay
इसके अलावा सिगरेट, बीड़ी, माचिस, लाइटर, चाकू, लेजर लाइट, रेजर, कैंची, स्क्रूड्राइवर, ब्लेड, शराब, कैन, कटार/तलवार/नुकीली धारदार वस्तुएं भी साथ ले जाना मना है.
Photo: Pixabay
आप इस मौके पर पटाखे, परफ्यूम, ज्वलनशील वस्तुएं, छाता, स्प्रे, नकली हथियार/खिलौना बंदूक, हैंडीकैम, आई-पॉड, तार और किसी भी प्रकार के विस्फोटक आदि सामान साथ नहीं रख सकते हैं.
Photo: PTI