किन्नर ने चाय वाले की बेटी को लिया गोद, 10 लाख खर्च कर कराई शादी
April 1, 2023
यह मामला राजस्थान के फतेहपुर शेखावटी का है. यहां किन्नर समाज ने एक अनूठी मिसाल पेश की है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.
दरअसल, किन्नर पूनम बाई ने आर्थिक रूप से कमजोर एक लड़की को अपनी मुंहबोली बेटी मानकर उसकी धूमधाम से शादी करवाई.
यही नहीं, शादी में उन्होंने 10 लाख से ज्यादा रुपये खर्च किए. 1500 से ज्यादा लोगों को प्रीति भोज करवाया.
तीन दिन तक शादी का प्रोग्राम धूमधाम से आयोजित किया गया. सगाई से लेकर भात न्योता और शादी की हर रस्म को निभाया गया.
इस शादी में किन्नर समाज के कई लोग शामिल हुए. वहीं, बुआ द्वारा निभाई गईं सभी रस्मों के लिए भतीजी ने भी दिल से शुक्रिया अदा दिया.
शादी के बाद किन्नर पूनम ने वर वधु को आशीर्वाद दिया और विदाई करवाई.
बताया जा रहा है कि यहां इंद्रचंद सोनी की इलाके में चाय की दुकान है. पूनम बाई अक्सर उनकी दुकान पर आती थीं.
जब उन्हें पता चला कि इंद्रचंद आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं और उनकी एक बेटी अन्नपूर्णा भी है, जिसकी शादी को लेकर वह काफी चिंतित हैं.
तो पूनम ने अन्नपूर्णा को अपनी मुंहबोली बेटी बना लिया. फिर उसके लिए खुद रिश्ता ढूंढना शुरू किया.
फिर उन्हें अन्नपूर्णा के लिए रिश्ता मिल भी गया. शहर के ही पं. उमाशकंर के बेटे रजनीश से अन्नपूर्णा का रिश्ता तय करवाया.
खुद ही उसकी सगाई आदि की रस्म निभाई और शादी करवाई. शादी में लाखों के गहने भी मुंहबोली बेटी को दिए.
Read Next
ये भी देखें
दिल्ली-NCR में शीतलहर, जानें कल का तापमान अपडेट
देशभर में क्या है प्रदूषण का हाल? यहां चेक करें दिल्ली-NCR का AQI
दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं का असर, पारा लुढ़का, तापमान 13 डिग्री, जानें अपने शहर का मौसम
सरसों के खेत में जमी बर्फ, माइनस में पारा, फतेहपुर शेखावाटी में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड