गुरुग्राम: अंडरपास में भरे बरसाती पानी से बच्चों की जान को खतरा! देखें VIDEO

4 Sep 2025

Photo-ITG

गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाके जलमग्न हैं. राजीव चौक सबवे अंडरपास पूरी तरह से पानी में डूब गया है, जिससे यातायात बाधित है.

Video-ITG

 राजीव चौक सबवे अंडरपास में पानी जमा होना सिर्फ गंदगी या बदबू तक सीमित नहीं है, बल्कि आस-पास रहने वाले मासूम बच्चों की ज़िंदगी के लिए खतरा है.

Video-ITG

दरअसल, अंडरपास में भरे पानी में छोटे बच्चे नहाते दिखाई दे रहे हैं, जो खतरे से खाली नहीं है. खेल-खेल में बच्चों के साथ बड़ा हादसा हो सकता है. 

Photo-ITG

 इतना पानी रहेगा तो मच्छरों का अड्डा भी बनेगा और डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियां भी फैलेंगी. जिससे फ्लाईओवर के नीचे झुग्गियों में रहने वाले गरीब परिवारों सबसे अधिक प्रभावित होंगे.

Photo-ITG

अंडरपास में भरा बारिश का पानी खुद से नहीं निकलेगा, इसको अंत में पंप द्वारा निकलना ही पड़ेगा. जब तक पानी रहेगा खतरा बना रहेगा.

Video-ITG