छठ पूजा के बाद ट्रेनों में भारी भीड़, स्लीपर कोच में भी ठूंस-ठूंस कर सफर कर रहे यात्री, VIDEO 

29 Oct 2025

Video- ITG

छठ पूजा के बाद जयनगर-दरभंगा समस्तीपुर के रेल यात्री भेड़-बकरियों की तरह ठूंस-ठूंस कर सफर करने को मजबूर हैं. किसी भी ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिलने की वजह से यात्री परेशान हैं.

Video-ITG

छठ पूजा में अपने गांव आए लोगों को अब काम पर लौटने के लिए लगेज वैन ट्रेनों के गेट और ट्रेन के टॉयलेट के पास नीचे बैठकर सफर करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, इन प्रवासी मजदूरों को रेलवे जुर्माना भी देना पड़ रहा है.

Video-ITG

जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में जनरल बोगी की तरह ही स्लीपर क्लास कोच में भी यात्रियों की भारी भीड़ है. कई यात्री तो भीड़ की वजह से ट्रेन के चढ़ भी नहीं पाए.

Video-ITG

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि यात्री किस तरह ट्रेन के टॉयलेट और गेट के पास बैठे हैं. जनरल टिकट लेकर स्लीपर क्लास में सफर करने पर प्रति यात्री लगभग 470 रुपये का जुर्माना भी देना पड़ रहा है.

Video-ITG

वेटिंग टिकट वाले भी स्लीपर क्लास के फर्श पर बैठकर सफर कर रहे हैं. प्लेटफार्म पर ट्रेन के आते ही स्लीपर व जनरल कोच में सवार होने वाले यात्रियों की जद्दोजहद देखने को मिल रही है.

Video-ITG

स्लीपर कोच के एक कम्पार्टमेंट में 6 बर्थ होते हैं लेकिन उसमे ठूंस-ठूंस कर रेल यात्री बैठे नजर आ रहे हैं.वहीं, जनरल कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं है.

Video-ITG

ऐसे में त्योहार के मौके पर भारतीय रेलवे की ओर से चलाई गई स्पेशल ट्रेनें और इंतज़ाम नाकाफी नजर आ रहे हैं. 

Video-ITG