कर्नाटक में राहुल का चुनावी दौरा, मंदिर में जाकर की पूजा
By Aajtak.in
सरकारी बंगला खाली करने के बाद राहुल गांधी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं.
कर्नाटक पहुंचने के बाद उन्होंने
संगमनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन किए.
इसके बाद उन्होंने बागलकोट में आयोजित बसवा जयंती समारोह में हिस्ला लिया
और सभा को संबोधित किया.
राहुल गांधी ने कहा गुरु बसवन्ना जी का जीवन भाईचारे और करुणा का प्रतीक था.
उन्होंने कहा, बसवन्ना जी ने सभी
को न्याय और गरिमा दिलाने
के लिए अथक प्रयास किया.
राहुल ने कहा, बसवा जयंती के पावन अवसर पर कुदाल संगमा में आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.
राहुल गांधी कर्नाटक में शाम को रोड
शो भी करेंगे. उन्होंने कोलार में एक
चुनावी रैली को भी संबोधित किया.
कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा
चनाव होंगे और 13 मई को चुनाव
के नतीजे आएंगे.
ये भी देखें
दिल्ली समेत इन शहरों में आज भी छाए रहेंगे बाद, बढ़ेगी ठंड!, देखें वेदर रिपोर्ट
राजधानी में प्रदूषण और कोहरे का 'डबल अटैक', AQI में कोई कमी नहीं, चेक करें अन्य शहरों का हाल
उत्तर भारत में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट, कल दक्षिण में बारिश की संभावना
दिल्ली-नोएडा में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, AQI पहुंचा 450 पार, देखें आज का हाल