कर्नाटक में राहुल का चुनावी दौरा, मंदिर में जाकर की पूजा
By Aajtak.in
सरकारी बंगला खाली करने के बाद राहुल गांधी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं.
कर्नाटक पहुंचने के बाद उन्होंने
संगमनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन किए.
इसके बाद उन्होंने बागलकोट में आयोजित बसवा जयंती समारोह में हिस्ला लिया
और सभा को संबोधित किया.
राहुल गांधी ने कहा गुरु बसवन्ना जी का जीवन भाईचारे और करुणा का प्रतीक था.
उन्होंने कहा, बसवन्ना जी ने सभी
को न्याय और गरिमा दिलाने
के लिए अथक प्रयास किया.
राहुल ने कहा, बसवा जयंती के पावन अवसर पर कुदाल संगमा में आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.
राहुल गांधी कर्नाटक में शाम को रोड
शो भी करेंगे. उन्होंने कोलार में एक
चुनावी रैली को भी संबोधित किया.
कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा
चनाव होंगे और 13 मई को चुनाव
के नतीजे आएंगे.
ये भी देखें
Weather Forecast: ठंडी हवाओं संग गिरा तापमान, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम आज
दिल्ली का AQI 300 पार, हवा बेहद खराब श्रेणी में, चेक करें अपले शहर का प्रदूषण
राजधानी समेत कई शहरों में हवा ‘बेहद खराब’, चेक करें आज का AQI
दिल्ली-NCR में कोहरे का कहर, तापमान भी गिरा, चेक करें आज का मौसम