घरों के बाहर पोस्टर लगाकर लोग खिंचवा रहे फोटो, जानें इसके पीछे की वजह
घरों के बाहर पोस्टर लगाकर लोग खिंचवा रहे फोटो, जानें इसके पीछे की वजह
By: aajtak.in
दरअसल, राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद उन्हें 22 अप्रैल तक बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया गया है.
इस नोटिस पर कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि जब उन्हें Z+ सुरक्षा मिली हुई है तो अचानक बंगला क्यों खाली कराया जा रहा है.
ऐसे में कांग्रेस नेता अजय राय ने वाराणसी में अपना पैृतक आवास राहुल गांधी को समर्पित करते हुए उनका स्वागत किया.
साथ ही घर के बाहर 'मेरा घर, श्री राहुल गांधी जी का घर' नाम का पोस्टर भी चस्पा कर दिया.
उन्हें देखते हुए अब कांग्रेस को सपोर्ट करने वाले कई लोग अब अपने घरों में इसी तरह के पोस्टर लगा रहे हैं.
इन पोस्टरों पर लिखा है 'मेरा घर राहुल गांधी का घर'. ऐसा करके लोग राहुल का समर्थन कर रहे हैं.
साथ ही पोस्टर के साथ लोग फोटो भी खिंचवा रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
बता दें, राहुल गांधी के जिस बंगले को खाली करवाया जा रहा है इसमें सुरक्षा के लिए करीब 58 कमांडो तैनात रहते हैं.
ये भी देखें
राजधानी में प्रदूषण और कोहरे का 'डबल अटैक', AQI में कोई कमी नहीं, चेक करें अन्य शहरों का हाल
Weather Forecast: ठंडी हवाओं संग गिरा तापमान, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम आज
मौसम अपडेट: कई राज्यों में बढ़ी सर्दी, कोहरा और शीतलहर का अलर्ट जारी
दिल्ली का AQI 300 पार, हवा बेहद खराब श्रेणी में, चेक करें अपले शहर का प्रदूषण