पुलिसकर्मी ने गैंगरेप पीड़िता की OYO होटल में लूटी इज्जत
By Aajtak.in
March 24, 2023
हरियाणा के पलवल में एक बेहद शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है.
पलवल में गैंगरेप की पीड़ित लड़की ने ASI पर रेप करने का आरोप लगाया.
आरोप है कि पुलिसकर्मी जांच के बहाने उसे ओयो होटल में ले जाकर दुष्कर्म करता था.
15 साल की नाबालिग लड़की ने
पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
लड़की ने 2022 में महिला थाने में अपहरण कर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था.
इस मामले की जांच एएसआई सुशीला
और ASI हंसराज कर रहे थे.
आरोपियों से राजीनामे के लिए खरीदकर दिया 17 हजार रुपये का फोन.
एसपी ने कहा जांच के बाद जो भी दोषी
होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
ये भी देखें
नए साल का स्वागत कर रहा Google, Doodle में दिखी गोल्ड-सिल्वर की झलक
नया साल मनाने कश्मीर-मनाली पहुंचे पर्यटक, बर्फ की चादर से ढका सोनमर्ग, देखें वीडियो
राजधानी समेत कई शहरों में हवा ‘बेहद खराब’, AQI 472, चेक करें अपने शहर का प्रदूषण
पहाड़ों पर बर्फबारी... मैदानी इलाकों में कोहरा-शीतलहर, चेक करें कल का तापमान