होटल में पुलिस का छापा, कमरे में लड़कों के साथ मिलीं लड़कियां
By Aajtak.in
मेरठ में पुलिस को मिली थी एक होटल में देह व्यापार की सूचना
छापेमारी के दौरान वहां से कई प्रेमी जोड़ों को पुलिस ने पकड़ा.
इनमें से पुलिस एक प्रेमी जोड़े को थाने लेकर पहुंची.
VHP का आरोप- दूसरे समुदाय के युवक हिंदू युवतियों को यहां बहलाकर लाते हैं.
उनका आरोप है कि यहां लड़कियों से देह व्यापार भी करवाया जाता है.
पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. होटल वालों से पूछताछ जारी है.
ये भी देखें
दिल्ली का AQI 400 पार, देखें नोएडा-गाजियाबाद में क्या है प्रदूषण का हाल
राजधानी समेत कई शहरों में हवा ‘बेहद खराब’, AQI 472, चेक करें अपने शहर का प्रदूषण
आगरा-लखनऊ का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री, चेक करें कल आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
आज का मौसम: ठंडी हवाएं और कोहरा करेंगे परेशान, जानें अपने शहर का हाल