65 फुट ऊंचे 'अटल', 230 करोड़ की लागत... जानिए राष्ट्र प्रेरणा स्थल में क्या है खास

25 Dec 2025

Photo- Pixabay

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर 2025 को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे.

Photo- Pixabay

राष्ट्र प्रेरणा स्थल को एक ऐतिहासिक राष्ट्रीय स्मारक और स्थायी राष्ट्रीय महत्व के प्रेरणादायक परिसर के रूप में विकसित किया गया है. जो लगभग ₹230 करोड़ की लागत से 65 एकड़ क्षेत्र में बना है.

Photo- Pixabay

इस परिसर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं हैं, जो भारत की राजनीतिक सोच, राष्ट्र निर्माण और सार्वजनिक जीवन में उनके महत्वपूर्ण योगदान का प्रतीक हैं.

Photo- Pixabay

इसमें एक अत्याधुनिक संग्रहालय यानी म्यूजियम भी है, जिसे कमल के फूल के आकार में बनाया गया है. जो लगभग 98,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है.

Photo- Pixabay

यह संग्रहालय भारत की राष्ट्रीय यात्रा और इन दूरदर्शी नेताओं के योगदान को उन्नत डिजिटल और इमर्सिव टेक्नोलॉजी के माध्यम से दिखाता है.

Photo- Pixabay

इस परिसर को एक राष्ट्रीय संपत्ति के रूप में देखा जा रहा है, जो भविष्य की पीढ़ियों को नेतृत्व, सेवा और सांस्कृतिक चेतना की प्रेरणा देगा.

Photo- Pixabay