घोड़ी को देख मेंढकी… वायरल भाभी ने सचिन के बाद सीमा के लिए क्यों कही ये बात
By Aajtak.in
12 Aug 2023
पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर के प्रेमी सचिन को लप्पू और झींगुर बताने वाली पड़ोसन भाभी ने इन दिनों सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है.
सचिन की पड़ोसन इन भाभी का नाम मिथिलेश भाटी है. उनके सचिन को लेकर झींगुर और लप्पू वाले डायलॉग के मीम्स, गाने और अब तो रैप भी बन रहे हैं.
लेकिन उनकी बहन गीता भाटी भी मथिलेश की तरह ही सीमा-सचिन के रिलेशन को लेकर काफी नाराज हैं.
'यूपी तक' से बातचीत में गीता ने सीमा हैदर को लेकर ऐसी बात कह डाली जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
गीता ने सीमा हैदर की तुलना मेंढकी से कर दी. उन्होंने कहा कि सीमा वो मेंढकी है जिसने घोड़ी के पैर में नाल ठुकती देख खुद का पैर आगे कर दिया.
गीता ने कहा कि मेंढकी ने नाल लगाने के लिए पैर तो आगे कर दिया. लेकिन उसे नहीं पता कि इससे उससे पैर शक्तिशाली नहीं होंगे. बल्कि उसका कचूमर निकल जाएगा.
बता दें, यह कहावत उन लोगों के लिए कही जाती है जो बुद्धिमान और बलवान लोगों की बराबरी करने की कोशिश करता है.
इसी के साथ गीता ने कहा कि हमें भारत सरकार पर पूरा भरोसा है. वो अच्छे से मामले की जांच करेंगे और सीमा की पाकिस्तान वापसी होगी.
Read Next
ये भी देखें
कल दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद में तापमान रहेगा 21 डिग्री, जानें अपने शहर का हाल
24 घंटे में सड़क बनाकर NHAI ने रचा इतिहास, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
दिल्ली से खराब नोएडा-गाजियाबाद की हवा, जानें कहां कितना AQI
खजूर, केसर और सूखे मेवे...ईरान पर हुआ हमला तो भारत में इन चीजों की होगी किल्लत!