एक कदम आगे 5 की रोटी, एक कदम पीछे 20 की... G20 के बाद पाकिस्तानी आवाम का रिएक्शन

12 Sept 2023

जहां एक तरफ भारत के चंद्रयान-3 ने चांद पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की. इसके बाद देश में G20 का भी आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

तो वहीं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान आर्थिक तंगी से ही जूझ रहा है. पाकिस्तानी आवाम ने बताया कि क्यों पाकिस्तान भारत से तरक्की के मामले में कई साल पीछे है.

यूट्यूबर्स, सना अमजद, नाइला पाकिस्तानी और मुजामिल ने पाकिस्तानी जनता से इस बारे में सवाल किया. पाकिस्तान के लोगों ने बताया कि पाकिस्तान के इतना पीछे रहने की वजह महंगाई है.

पाकिस्तानियों ने कहा कि जहां एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश को साथ लेकर चलते हैं. वो देश के भले के लिए दिन रात मेहनत करते हैं.

तो वहीं, पाकिस्तान के हुक्मरान सिर्फ अपने ही घर भरने की सोचते हैं. वे लोग जनता का पैसा खाते हैं. जो पैसा जनता के लिए आता है उसे वो अपनी मौज-मस्ती के लिए इस्तेमाल करते हैं.

पाकिस्तानी आवाम ने कहा कि पाकिस्तान हुक्मरान जब भी किसी विदेशी दौरे पर जाते हैं तो बस कश्मीर का मुद्दा उठाते हैं. देश की तरक्की को लेकर कभी बात नहीं करते.

उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो कश्मीर के मुद्दे पर बात करने के बजाय भारत के आर्थिक मुद्दों पर चर्चा करते हैं. इसलिए भारत इतनी तरक्की कर रहा है.

एक पाकिस्तानी युवक ने कहा कि मेरा घर पाकिस्तान और भारत के बॉर्डर पर है. अगर मैं एक कदम आगे रखूं तो मुझे रोटी 5 रुपये में मिल जाएगी. जबकि, एक कदम पीछे रखूं तो वही रोटी 20 रुपये की मिलेगी.

युवक ने कहा कि एक कदम आगे भारत है और एक कदम पीछे पाकिस्तान. हमें तो बस महंगाई ने ही मार डाला है. न जाने कितने पाकिस्तानी ऐसे हैं जो महंगाई के कारण देश छोड़कर दूसरे देशों में जा रहे हैं.

कहा कि अगर एक बार भारत-पाकिस्तान का बॉर्डर खुल जाए तो आधे से ज्यादा पाकिस्तान भारत में शिफ्ट हो जाएगा. क्योंकि वहां लोगों की कदर है और महंगाई भी नहीं है.

Read Next