'सीमा हैदर बीड़ी पीती थी और सचिन...', इस शख्स ने किया दावा
By Aajtak.in
22 July 2023
पाकिस्तान से 13 मई को भारत आई सीमा हैदर बीते काफी दिनों से सुर्खियों के साथ ही शक के घेरे में है.
बीते दिनों यूपी एटीएस ने पाकिस्तानी महिला से पूछताछ भी की थी.
इसके बाद सीमा ने मीडिया के सामने आकर बेबाकी से अपनी बात रखी थी.
उसने बताया था कि एटीएस ने किस तरह उससे पूछताछ की.
अब उस मकान के मालिक का बयान आया है, जहां सीमा सचिन के साथ कुछ दिन रही थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मकान मालिक का कहना है कि सीमा और सचिन के बीच कभी-कभी बहुत विवाद होता था.
उन्होंने बताया कि सीमा बीड़ी पीती थी और सचिन इसका विरोध करता था.
मगर, वो मानती नहीं थी. इसको लेकर विवाद इतना बढ़ जाता था कि सचिन उसे पीटता भी था.
Read Next
ये भी देखें
बर्फ पर जम गईं नजरें और सड़कों पर लगा जाम, सोनमर्ग में बर्फबारी का लाइव वीडियो
प्रदूषण से बेहाल दिल्ली, 500 के पार पहुंचा AQI, यहां चेक करें शहरों की एयर क्वालिटी
उत्तर भारत में ठंड-शीतलहर, श्रीनगर में माइनस 4 डिग्री पारा, जानें आज का मौसम
कल दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद में तापमान रहेगा 21 डिग्री, जानें अपने शहर का हाल