मनाली: पानी के तेज बहाव में टूट गया पुल, फंसी गाड़ियां, देखें ग्राउंड वीडियो

02 Sep 2025

Video-ITG

भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश के मनाली में सबसे ज्यादा तबाही मची है.

Photo-PTI

लगातार हो रही बारिश के बीच ओल्ड मनाली को न्यू मनाली से जोड़ने वाला पुल टूट गया है. पुल टूटने के कारण गाड़ियां फंसी हैं.

Video-ITG

ब्यास नदी का जलस्तर बहुत बढ़ गया है, जिससे हालात और बिगड़ गए हैं.

Video-ITG

सितंबर में सैलाब का सितम यूं तो पहाड़ों से लेकर मैदानों तक के लोग झेल रहे हैं. लेकिन पहाड़ों में ये आफत अधिक है.

Photo-PTI

इस मौसम ने हिमाचल में सड़कों, पुल, पुलियों, मकानों, दुकानों को तबाह किया है. सड़कें बंद होने से लोगों की आवाजाही ठप पड़ी है.

Video-ITG

बता दें कि हिमाचल में तो पहाड़ियों से मलबे आने से 1300 से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी हैं.

Photo-PTI

लैंडस्लाइड की आफत मंडी से लेकर शिमला और बिलासपुर से लेकर सोलन तक टूटी है.

Video-ITG