कारोबारियों को न्यूड फोटो और वीडियो भेजने वाली जसनीत कौर अरेस्ट

By: Aajtak.in

लुधियाना पुलिस ने एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर जसनीत कौर को ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.

जसनीत कौर Instagram पर अश्लील फोटो और वीडियो भेजकर कारोबारियों को शिकार बनाती थी.

हनीट्रैप में फंसाने के बाद बदनामी का डर दिखाकर ब्लैकमेलिंग करती थी. कई लोगों को बनाया शिकार.

कारोबारी गुरबीर सिंह को अपने साथी से फोन पर दिलाई धमकी. एक करोड़ रुपये की डिमांड की थी.

गुरबीर सिंह ने मोहाली थाना में 2022 में जसनीत कौर पर केस दर्ज कराया था.

रुपये कमाने के लिए वह अश्लील रील्स बनाती थी. इसके जरिए इंस्टाग्राम पर उसके फॉलोअर्स बढ़े.

वह अश्लील रील डालकर कारोबारियों को फंसाती थी और फिर उन्हें अपनी न्यूड फोटो भेज देती थी.

जसनीत के पास महंगी BMW है. पुलिस पता कर रही है कि उसने कितने लोगों को ब्लैकमेल किया है.

Read Next