कत्ल से बारात तक... आखिरी 9 घंटे की पूरी कहानी
By Aajtak.in
February 17 2023
सगाई सुनकर भड़की
9 फरवरी की दोपहर को नजफगढ के करीब साहिल गहलोत की सगाई थी. इस बात पर निक्की भडक गई.
सगाई के बाद साहिल रात करीब 1 बजे निक्की के घर पहुंचता है. दोनों साथ बाहर जाते हैं. और कार में दोनों के बीच झगड़ा होता है.
दोनों हिमाचल जाने का प्लान बनाने हैं, अचानक साहिल ने हिमाचल जाने का इरादा बदल दिया. गुस्से में डेटा केबल से निक्की का गला दबा देता है.
साहिल ने मुर्दा निक्की को सीट पर बिठा कर सीट बेल्ट लगा दिया. ताकि ऐसा दिखाई दे कि वो आराम से सीट पर बैठी है.
इसके बाद अपने ढाबे के फ्रीज में निक्की के शव को छुपा देता है.
घर पहुंचने के बाद वो कपड़े बदलता है. फिर शादी से पहले की तमाम रस्मों में हिस्सा लेता है. बारात निकलती है और साहिल की शादी हो जाती है.
शादी के बाद साहिल 11 और 12 फरवरी को दो बार फिर ढाबा जाता है. सिर्फ ये देखने कि फ्रिज में लाश अपनी जगह रखी हुई है.
इतेफाक से लाश ठिकाने लगाने का उसे मौका ही नहीं मिल रहा था. क्योंकि घर में शादी का माहौल था.
साहिल ढाबे से लाश को निकाल पाता, खुद उसका राज खुल गया. और इस तरह लाश ठिकाने लगाने से पहले ही वो पकडा गया.
ये भी देखें
नोएडा से ज्यादा दिल्ली में प्रदूषण, AQI 500 पार, चेक करें अलग-अलग शहरों का हाल
फिर बढ़ा प्रदूषण, राजधानी समेत इन शहरों में AQI बद से बदतर
30 दिसंबर तक छाया रहेगा इन राज्यों में घना कोहरा, मौसम विभाग का अलर्ट
तेज ठंड की दस्तक: दिल्ली समेत इन राज्यों में 18 डिग्री तापमान दर्ज, देखें अपने शहर का हाल