नए साल का स्वागत कर रहा Google, Doodle में दिखी गोल्ड-सिल्वर की झलक

31 Dec 2025

Credit- Google

सर्च इंजन गूगल (Google) आज 31 दिसंबर को क्रिएटिव अंदाज में साल 2025 को अलविदा कहते हुए नए साल का स्वागत कर रहा है.

Credit: Unsplash

गूगल ने अपने डूडल (Doodle) को New Year's Eve 2025 नाम दिया है. 

Credit: PIXABAY

Doodle में Google को सुनहरे चमकदार अक्षरों में डिजाइन किया गया है. वहीं, Google के बीच में सिल्वर गुब्बारों से 2026 बना है.

Credit: Google

आज का डूडल गुब्बारे और डेकोरेशंस से चमक रहा है. जिस पर 2026 के नीचे एनिमेटेड टॉफी भी दिखाई दे रही हैं. जिसके ओपन होने के साथ 2025 नए साल 2026 में बदलता दिख रहा है.

Credit: Google

बता दें कि गूगल अपने डूडल्स के जरिए हर खास मौके को यादगार बनाता है. फिर चाहे कोई त्योहार हो, ऐतिहासिक दिन या नए साल की शुरुआत हो.

Credit: Google