अब इश्क में संगीता ने पार की सीमा, देश छोड़कर आई भारत लेकिन...
By Aajtak.in
21 August 2023
बिहार (Bihar) के दरभंगा में सीमा हैदर (Seema Haider) जैसी लव स्टोरी सुर्खियों में है.
मगर, इस कहानी में प्रेमी गोविंद शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है.
जिसके प्यार में नेपाल की रहने वाली संगीता ने अपने पति को तलाक दे दिया.
इसके बाद उसने गोविंद से शादी कर ली. मगर, उसे नहीं पता था कि गोविंद शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं.
गोविंद उसे काफी समय से इग्नोर कर रहा था. इस वजह से संगीता उसके घर पहुंची तो होश उड़ गए.
पता चला जिस गोविंद ने उससे शादी की है वो तो पहले से शादीशुदा है.
इसके बाद घर में काफी हंगामा हुआ और गोविंद ने संगीता के साथ ही पहली पत्नी को भी घर से निकाल दिया.
लव ट्रायंगल के इस अनोखे मामले की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है.
Read Next
ये भी देखें
LoC पर माइनस 25 डिग्री में कैसे ड्यूटी करते हैं सेना के जवान, देखें ग्राउंड वीडियो
बाप रे! दिल्ली में इतनी ठंड... टूटा 2023 का रिकॉर्ड
आगरा में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, AQI 400 पार, चेक करें अपने शहर का हाल
देशभर में क्या है प्रदूषण का हाल? यहां चेक करें दिल्ली-NCR का AQI