'लप्पू सी सरकार बा, गप्पू...', MP चुनाव से पहले नेहा राठौर का एक और गाना
Input- Ravish Pal, Bhopal
13 August 2023
लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने एमपी विधानसभा चुनाव से पहले अपने गाने के जरिए शिवराज सरकार पर हमला बोला है.
इसमें उन्होंने सरकार पर कमीशनखोरी, देश में शोर और भ्रष्टाचार जैसे आरोप लगाए हैं.
गाने के बोल कुछ इस तरह हैं, "एमपी में का बा, सरकार कमीशनखोर बा, कुल देशवा भर मे शोर बा"
"भ्रष्टाचार के चलत महोत्सव, ममवा लागत चोर बा, एमपी में का बा…"
"50% कमीशन के सरकार बा, जनता अब के ऊब गईल बा, बदलाव के बयार बा,"
"लप्पू सी सरकार बा, गप्पू इनकर सरदार बा, ई घोषणामशीन के, अब नहीं दरकार बा, एमपी में का बा…"
बता दें कि इससे पहले पटवारी भर्ती परीक्षा और लाड़ली बहना योजना को लेकर नेहा ने 'एमपी में का बा' वीडियो जारी किया था'
इसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी.
ये भी देखें
दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, जम्मू में बारिश की संभावना, जानें कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर, AQI 400 पार, चेक करें बाकी शहरों का हाल
जम्मू समेत इन शहरों में कल बारिश की आशंका, गिरेगा तापमान, चेक करें मौसम का हाल
जानवरों की विंटर केयर...कंबल-हीटर और स्पेशल डाइट की व्यवस्था, पटना जू में क्या-क्या